बलिया। बलिया में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह आशंका है कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में दूरभाष/मोबाइल टॉवर काम न करे. इसके चलते नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – भरौली में भी तबाही का मंजर, कोई पुरसाहाल नहीं
सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जनपद मुख्यालय स्थित जनपद नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर सूचनाएं दी जा सकती है. जिसका दूरभाष नम्बर-05498-240148 व मोबाइल नम्बर-9454417475 एवं 100, 1073 है. विशेष रूप से बाढ़ राहत के लिए कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर-1073 स्थायी रूप से काम कर रहा है. यह स्वयं जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने दी है.
इसे भी पढ़ें – द्वाबा के ग्रामीणों के जज्बे को सलाम, रिंग बांध फिलहाल सुरक्षित