सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के जलालीपुर में स्थित एक नव निर्मित मकान में उस समय आग लग गई, जब मकान मालिक उमाशंकर शर्मा मकान के बर्जे पर छत्ते लगाए मधुमक्खियों को भगाने के लिए एक तगाड़ी में आग सुलगाकर उनके नीचे रख दिया.
इसे भी पढ़ें – भरौली में भी तबाही का मंजर, कोई पुरसाहाल नहीं
आग सुलगते सुलगते बगल में रखे हुए लकड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे मकान में आग की लपटें उठने लगी. मकान धू धू कर जलने लगा. अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग की लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं. अगल बगल के लोग तथा नगर पंचायत का पानी टंकी होने के कारण नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पाइप लगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग में एक साइकिल, विकलांग का एक ट्राई साइकिल, दो बोरा चावल तथा 3 बोरा गेहूं सहित रजाई, तोशक व बिस्तर, चौकी सब जल कर राख हो गया. मोहल्ले वासियों और नगरपंचायत के कर्मचारियों के अथक प्रयास से लगभग 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़ें – द्वाबा के ग्रामीणों के जज्बे को सलाम, रिंग बांध फिलहाल सुरक्षित