बलिया। उ0प्र0 रसोईयां संघ द्वारा गुरूवार को टाउन हाल परिसर में नगर क्षेत्र के रसोईयो की बैठक हुई. जिसमें इस बात पर विस्तार से चर्चा की गयी कि नगर क्षेत्र/नगर पंचायत क्षेत्र मे एमडीएम का संचालन, ठेका/संविदा पर दिया जा रहा है, जिससे लगभग 900 रसोइयों का रोजगार खत्म हो रहा है. जिसके विरूद्ध आन्दोलन छेड़ा जायेगा.
इसे भी पढ़ें – दुबे छपरा रिंग बांध वेंटिलेटर पर, भगदड़ सरीखे हालात
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार नारा दे रही है कि पूरे हुए वादे अब नये इरादे, चुनाव में सरकार ने कहा था कि हम रोजगार देंगे अब एनजीओ के माध्यम से 900 रसोइयों को हटाने का कुचक्र रचा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ पीड़ितों को रोटी, पशुओं को चारा तक नसीब नहीं
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 26 अगस्त को एनजीओ को भोजन प्रबन्ध देने के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष अजय कुमार यादव, जनपद मन्त्री राजेश रावत, रीता देवी, ममता, समर जहां आदि उपस्थित थी. बैठक की अध्यक्षता रेनू शर्मा तथा संचालन विमला भारती ने किया.
इसे भी पढ़ें – जानिए बृहस्पतिवार को जिले में क्या क्या हुआ