


दोकटी/बैरिया । दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बाढ़ के पानी में एक किशोर समा गया.
इसे भी पढ़ें – ओझवलिया में नाव डूबी, सत्रह की जान सांसत में
बताया जाता है कि रामपुर गांव में गोविंद यादव (16) पुत्र दलसिंगार यादव तड़के 5:00 बजे नहाने के लिए बंधु ढाला पर गया था. अचानक नहाते समय उसका पैर फिसल गया और गोविन्द गहरे पानी में चला गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते गोविन्द डूब चूका था. आनन फानन में स्थानीय लोग कुछ ही देर में उसे बाहर निकालने में कामयाब हुए, मगर तब तक देर हो चुकी थी. उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सुचना पर मौके पर पहुंचे मय हमराही थानाध्यक्ष दोकटी बच्चे लाल. थानाध्यक्ष ने लाश का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – दोकटी में स्कूली टेंपो पलटा, सात बच्चे जख्मी