चितबड़ागांव में लाखों की शराब के साथ दो गिरफ्तार

बलिया। बलिया से भरौली के रास्ते बिहार में बेचने के लिए पिकअप से ले जाई जा रही लाखों की अंग्रेजी शराब को चितबड़ागांव पुलिस ने पकड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी समेत शराब को जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार मोबाइल मेडिकल टीमें तैनात

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 23 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे थानाध्यक्ष चितबड़ागांव संजय त्रिपाठी भरौली सड़क पर रूटीन चेकिंग में निकले थे. इसी दौरान भरौली की तरफ जाने वाली एक पिकअप गुरुधाम चुंगी के पास दिखाई दी. जिसको रोककर चेकिंग करने पर उसमे अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी मिली. ड्राइवर और उसके साथ चल रहे व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उन्होंने इसको भरौली के ठेकेदार का माल बताया.

इसे भी पढ़ें – ओझवलिया में नाव डूबी, सत्रह की जान सांसत में

कागजातों से जब इसका मिलान किया गया तो उसमें दर्ज संख्या से दुगनी शराब पायी गयी,  इस पर थानाध्यक्ष ने पूरी शराब को जब्त कर ड्राइवर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. इस गाड़ी में एक लीटर आधा और पौवा की कुल 92 पेटियां पायी गयी,  जिसकी कुल कीमत 5 लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार ड्राइवर का नाम दीपक सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी विजयीपुर थाना कोतवाली बलिया और सहयोगी का नाम लक्ष्मण सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी रुस्तमपुर थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया है.

इसे भी पढ़ें – जानिए मंगलवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’