

सिकन्दरपुर (बलिया)। ग्राम पंचायत सीसोटार के विभिन्न गांव के मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को जुलूस निकाला व ब्लाक कार्यालय नवानगर पर धरना दिया. मनरेगा के तहत किए गए कार्यों के बकाया मजदूरी का शीघ्र भुगतान उनकी मांग थी.
सिकंदरपुर की खबरें पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
चेतावनी दिया कि यदि मजदूरी का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो पुनः धरना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हरदिया, गोसाईपुर, जमालपुर, हरिपुर व सीसोटार के करीब ढाई सौ मजदूर जुलूस के साथ दोपहर में ब्लाक कार्यालय पर पहुंचे. जहां शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बाद रामविलास के नेतृत्व में धरना पर बैठ गए.
इसे भी पढ़ें – जानिए मंगलवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ

सूचना पाकर मौके पर पहुंची खंड विकास अधिकारी मीना देवी व एपीओ सुमित सिंह ने मजदूरों से वार्ता कर मजदूरी का भुगतान करने का आश्वासन दें धरना समाप्त कराया. खंड विकास अधिकारी ने मजदूरों को बताया कि मनरेगा मजदूरों के मजदूरी भुगतान की शासन द्वारा नई व्यवस्था की गई है. अब ब्लाक की बजाय उनकी मजदूरी का पैसा सीधे बैंक खाते में जाएगा. आधार कार्ड व बैंक खाता होने पर ही भुगतान मिल पाएगा. श्यामसुंदर, रमावती देवी, परशुराम, हीरालाल, राम छबीला, विमलेश, गुड्डू आदि इस मौके पर मौजूद थे.
नवानगर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक या टैप करें