गंगा पार के गांवों में हालात बदतर, नहीं पहुंची राहत टीम

बलिया। गंगा ने अब तक बाढ़ के सारे रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए अपनी विकरालता से फेफना,  बलिया एवं बैरिया विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन पांच सौ गांवों को अपने चपेट में ले लिया है. सबसे विकराल स्थिति गंगा पार की ग्राम सभाओं में है. क्रमशः दुबहर विकास खण्ड के शिवपुर दियर नम्बरी, परानपुर सोमाली तथा बेलहरी विकास खण्ड ग्राम सभा जवहीं एवं बैरिया विधानसभा ग्राम सभा नौरंगा 60 हजार की आबादी टापू के रूप में जिन्दगी गुजार रही है.

इसे भी पढ़ें – जानिए मंगलवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ

बिहार से सटे इन ग्रामीणों की हालात से जिला प्रशासन अंजान है. जहां घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है और लोग खाने पीने को तरसने लगे है. सबसे बदहाल स्थिति पशुओं की है. जो चारे के अभाव में किसी तरह जिन्दा है. अब तक न तो यहां कोई खाने का पैकेट पहुंचा और न कोई राहत सामग्री विडम्बना तो यह है की मोबाइल नेटवर्किग में बाधा से आवाज जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पा रही है. ग्रामीण प्रशासन व जन प्रतिनिधि दोनो को कोस रहे है. क्षेत्रों का दौरान कर लौटे कांग्रेस नेता गंगा  अभियान के प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि वह टापू बे इस गांवों के ग्रामीणों की तत्काल सुध लें.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार मोबाइल मेडिकल टीमें तैनात

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’