बलिया। सांसद भरत सिंह ने सोमवार को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सांसद ने बाढ़ पीड़ितों का दर्द जाना और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दूबे छपरा रिंग बंधे को सुरक्षित करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – जानिए सोमवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ
सांसद ने नरदरा, भुसौला, लालगंज, जयप्रकाशनगर, अठगांवा सहित दर्जन गांवों का निरीक्षण किया. सांसद ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की तथा निर्देश दिया. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित दूबेछपरा रिंग बंधे का निरीक्षण करने के बाद सिंचाई विभाग के एसडीओ व जेई से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की.
इसे भी पढ़ें – बलिया की बाढ़
इसी क्रम में सांसद ने बताया कि जनपद में भीषण रूप से आए बाढ़ को देखते हुए तिरंगा यात्रा के साथ अन्य कई कार्यक्रमों को फिलवक्त के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसमें बैरिया में तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम था, तो आगे अन्य जगह भी होना था. इसके अलावा 23 अगस्त को केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा के जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया गया है. कहा कि बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पूरा ध्यान इसी ओर केंद्रित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – सौ साल पुराने रिकार्ड छूने को आतुर हैं गंगा और तमसा