44 वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के लीग मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

​रेवती/ सहतवार (बलिया)। सहतवार स्थित बड़ा पोखरा प्रांगण में चल रहे 44 वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के लीग मैच के दौरान शुक्रवार की रात्रि कुल 16 मैच खेले गए.  कबड्डी का खेल देखने के लिए खेल प्रेमियों का रेला उमड़ रहा है. दर्शक खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन कर रहे हैं.

पुल ए में गोरखपुर (37) ने मिर्जापुर (16) को 21 अंको से हराया. तीन कोर्ट पर चल रहे मुकाबले के दौरान पूल बी के मैच में कुशीनगर (38) ने आजमगढ़ (7) को 31 अंकों के बड़े अंतर से, वाराणसी (35) ने आजमगढ़ (5) को 30 अंको से, वाराणसी (29) ने रायबरेली (4) को 15 अंको से हराया.

पूल सी में गाजीपुर (32) ने भदोही (11) को 21 अंको से, शामली (34) ने यूपी पुलिस (26) को 8 अंको से, शामली (24) ने भदोही (4) को 20 अंकों के अंतर से हराया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पुल डी के मैच के दौरान लखनऊ (42) ने मऊ (12) को 30 अंको से, इलाहाबाद (37) ने बिजनौर (16) को 21 अंको से, इलाहाबाद (25) ने लखनऊ (16) को 9 अंकों से हराया.

पुल ई में मेरठ (35) ने फैजाबाद (9) को 24 अंकों से तथा मेरठ (35) ने कानपुर (29) को 6 अंको से हराया.

पुल एफ के मैच के दौरान गाजियाबाद (29) ने बलिया (5) को 24 अंको से तथा गाजियाबाद (29) ने  झांसी (3) को 26 अंकों के अंतर से हराया. दिवा रात्रि मैच को देखने के लिए लोग क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए थे. आलम यह था कि लोग अपने छतों पर तथा पेड़ की डाली के ऊपर भी बैठकर मैच का आनंद ले रहे थे.

रेफरी विनोद कुमार यादव, जय शंकर पाण्डेय, वीरेंद्र पाल ,धीरज प्रसाद, दशरथ पाल, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद अकरम,राजेश कुमार यादव रहे.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव किरण पाल सिंह, उत्तर प्रदेश चेयरमैन रेलवे बोर्ड सुरेश सिंह, इंजीनियर अरुण कुमार सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, पंकज सिंह, राजू सिंह नेताजी, समर बहादुर सिंह,ध्रूप सिंह आदि रहे.जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE