सिकन्दरपुर (बलिया)। घाघरा नदी के जलस्तर में घट-बढ़ का क्रम जारी है. इसी के साथ विभिन्न दीयारों में कटान से वहां के किसानों में हाहाकार मच गया है. 24 घंटे में जहां जलस्तर में करीब एक फीट की कमी हुई है, वहीं फसलों सहित दो बीघा क्षेत्रफल की जमीन कटान की भेंट चढ़ चुकी है.
इसे भी पढ़ें – बलिया की लेटेस्ट खबरें
करीब 10 दिनों तक नदी का पानी स्थिर था. गुरुवार को सुबह पानी अचानक घटने लगा जो लगातार जारी है. इस दौरान दियारा कठौड़ा में तेज कटान लग जाने से धान के फसल के साथ उपजाऊ भूमि लगातार कटकर नदी में विलीन होती जा रही है. इसी के साथ सीसोटार के मंगही, लीलकर, गोसाईपुर दीयारों में भी कटान निरंतर जारी है. उधर डूंहा स्थित श्री वनखंडी नाथ मठ के समीप हो रहा कटान अपना दायरा बढ़ता जा रहा है. मठ की सुरक्षा के लिए कराई गई पीचिंग में लगी बोरिया क्रमशः बैठती जा रही है, जिसका मुख्य कारण निर्माण की कमियां हैं.
इसे भी पढ़ें – बलिया में बाढ़ : ‘मां’ ने छीनीं बहनों की खुशियां