


सिकन्दरपुर (बलिया) । सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चककलंदर (चकिया) में बुधवार को गांव के ही दो मनबढ़ युवकों ने 18 वर्षीय लड़की पर उस समय तेजाब डाल दिया, जब वह देर शाम खेत की ओर जा रही थी.
इसे भी पढ़ें – जॉर्ज पंचम की ताजपोशी के विरोध में निकला महावीरी झंडा जुलूस
पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. गांव के जयश्री यादव की पुत्री नीरु यादव देर शाम अपनी मां के साथ खेत की तरफ जा रही थी. रास्ते में एक स्थान पर छिपे दोनों युवक अचानक सामने आ गए, जिसमें से एक युवक ने नीरु के तरफ लक्ष्य करके तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. परिवार वाले आनन फानन में उसे सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – 18 अगस्त 1942, बैरिया में कौशल किशोर सिंह ने फहराया था तिरंगा