अधिशासी अधिकारी के आश्वासन पर तीसरे दिन अनशन समाप्त 

​बांसडीह (बलिया)। आदर्श नगर पंचायत  बांसडीह के वन दुर्गा मन्दिर के पास जल निकास की व्यवस्था की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों से जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी संजय राव जाकर मिले. तीन सप्ताह के अंदर  नाले के निर्माण के साथ ही जल निकास के स्थायी समाधान की घोषणा किए और पुजारी वैद्यजी को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराये.

आश्वस्त किये कि यहाँ के जल निकास का शीघ्र प्रबन्ध हो जायेगा. कांग्रेस नेता प्रतुल ओझा को लिखित भी सौंपा. इस प्रकार तीन दिन से चल रहा क्रमिक अनशन समाप्त हुआ. इस अवसर पर कृष्णानंद पाण्डेय, श्यामानंद मिश्रा, अवनीश पाण्डेय, श्रवण कुमार, राहुल भारती, बिट्टू चौरसिया, सजीव गुप्ता, पप्पू गुप्ता, अभिजीत तिवारी, सत्यम, गुड्डू पाण्डेय, अनिल, राजेश , गोविंद, मंटू मिश्र, मृत्युंजय सहित काफी लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’