सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के नवानगर गांव के राजभर बस्ती में मंगलवार को दोपहर पंखा चालू करते समय बिजली की चपेट में आने से विनोद राजभर (27) की मौत हो गई. परिवार वालों ने आनन-फानन में कठौड़ा घाघरा के तट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें – भरसौंता के दिग्विजय का बिहार पीसीएस में चयन
दोपहर में गर्मी से बेहाल विनोद बिजली आने पर घर के अंदर पत्नी से पानी मांग टेबल फैन चालू करने के लिए जैसे ही स्विच दबाया कि उसका हाथ उसी में चिपक गया. कुछ देर बाद अचानक पंखा से छूटकर वह जमीन पर गिर पड़ा. उसके गिरते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार वाले आनन फानन में उसे सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाएं. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – प्रभाकर चौधरी होंगे बलिया के पुलिस अधीक्षक