सिकन्दयपुर (बलिया)। राजभर समाज का हित बसपा में ही है. बसपा ने ही इस समाज के उन्नति का दरवाजा खोला. यह विचार है वरिष्ठ बसपा नेता चंद्रभूषण राजभर का है. वह डाकबंगला प्रांगण में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें – प्रभाकर चौधरी होंगे बलिया के पुलिस अधीक्षक
श्री राजभर ने कार्यकर्ताओं को जहां 2017 के चुनाव की तैयारियों में लग जाने की सलाह दी, वहीं राजभर समाज के लोगों से बसपा से जुड़ने की अपील किया. जिला प्रभारी महफूज आलम ने कहा कि बसपा सर्व समाज के हित की बात सोचती है. जाति व संप्रदाय से उसका कोई लेना देना नहीं है.
इसे भी पढ़ें – नवागत डीएम ने संभाला कामकाज, फहराया तिरंगा
विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी/प्रत्याशी राज नारायण यादव ने कहा कि सपा के शासन काल में पिछले साढ़े चार वर्षों में विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ गया है. सड़कें खस्ताहाल है, विद्युत आपूर्ति दयनीय है, सरकारी कार्यालय सत्तापक्ष के दफ्तर के रूप में कार्य कर रहे हैं तथा पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है. इस मौके पर फेंकू राजभर, हीरालाल, अनिल कुमार धीरेंद्र आदि ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता स्वामी नाथ राजभर ने किया.
इसे भी पढ़ें – ये ज़िन्दगी है कौम की, तू कौम पे लुटाये जा