

बलिया । गड़वार थाना क्षेत्र के बरवां गांव में सांप के डंसने से एक ही गांव के दो किशोरों की मौत हो गई.
शुक्रवार की रात एक ही कमरे में तीन लड़के दो चारपाइयों पर सोए थे. देर रात एक डेढ़ बजे के करीब जहरीले सांप ने दो किशोरों को डंस दिया.
घटना की जानकारी होने पर आनन फानन में लोगों ने उनका प्राथमिक उपचार करवाया. इसके बाद लोग उन्हें लेकर गाजीपुर में स्थित अमवां स्थान सती मां मंदिर रवाना हो गए.
शनिवार को भोर करीब चार बजे दोनों किशोरों ने दम तोड़ दिया. मारे गए दोनों किशोर पंकज पुत्र शिवदयाल (15) व आरिफ पुत्र शाहबज़ान (16) गांव बरवां (थाना गड़वार) के ही रहने वाले थे. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने भी मामले की पड़ताल की.
