बलिया। बलिया के अपर जिला अधिकारी बच्चा लाल मौर्य के खिलाफ सदर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नरही कांड में मृत विनोद कुमार राय के भतीजा गोपाल राय की तहरीर पर सदर कोतवाली में अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल मौर्य और नरही के थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव तथा अन्य सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
नरही का प्रभार गड़वार के थाना प्रभारी को
सूत्रों की माने तो अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल मोर्य ने लाठीचार्ज तथा फायरिंग का आदेश दिया था. इस घटना में भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार राय मारे गए. शनिवार को दोपहर तक अपनी कार्रवाई के लिए पीठ थपथपा रहे नरही के एसओ राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने पहले ही निलंबित कर दिया है. नरही थाना का प्रभार गड़वार के थाना प्रभारी नीरज पाठक को सौंपी गई है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि जांच के बाद एसओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
एसपी व डीएम पर गिरी गाज
कल बलिया में धरना प्रदर्शन के दौरान फायरिंग में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बाद मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सख्त कदम उठाते हुये बलिया के जिलाधिकारी राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का दिया आदेश दिया है.