बलिया। नरही कांड में पुलिस फायरिंग में मारे गए भारतीय जनता पार्टी के नेता सोहाव ब्लाक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय का अंतिम दाह संस्कार शनिवार को देर शाम गंगा तट पर कर दिया गया. उनके दाह संस्कार में भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, सांसद, विधायक व पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे. जब उनकी चिता पर अग्नि रखी गई तो सभी लोगों की आंखें नम हो गई. सभी ने विनोद राय अमर रहे के नारे लगाए. भाजपा नेताओं का कहना था कि पुलिस आतंक के खिलाफ विनोद राय की शहादत बेकार नहीं जाएगी.