बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल बृहस्पतिवार को अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा के आश्वासन पर समाप्त हो गई. राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय यादव एवं जिला मंत्री राजेश कुमार रावत के साथ वार्ता के बाद अधिशासी अधिकारी श्री मिश्र ने चार सूत्री मांगों में से तीन को पूरा कर दिया.
इसे भी पढ़ें –नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना
साथ ही लंबित एरियर भुगतान के लिए शासन स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास कर भुगतान कराने का आश्वासन दिया. नगरपालिका परिषद बलिया के सफाई कर्मचारी संघ जनपद अध्यक्ष उमाशंकर रावत ने कहा कि भविष्य में जब भी सफाई कर्मचारी का उत्पीड़न होगा तो हम संघर्ष करने के लिए तैयार रहेंगे. राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ संघर्ष तैयार रहने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर राजेश कुमार रावत, संतोष चौधरी, आनंद विजेंद्र सिंह, देव सिंह, ददन भारती यादव राम प्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश, मनोज रावत, राजेंद्र मुन्ना, गोपाल रावत, राकेश रावत मौजूद रहे. अध्यक्षता राजेश कुमार रावत तथा संचालन उमाशंकर रावत ने किया.
इसे भी पढ़ें – स्कूली वैन नहर में पलटी, बाल बाल बचे बच्चे