बैरिया लालगंज मार्ग पर दिनदहाड़े 35 हजार की लूट

बैरिया ( बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत बैरिया लालगंज मार्ग पर बुधवार को सायं लगभग 5 बजे लालगंज बाजार से तगादा कर लौट रहे रानीगंज बाजार के बिस्कुट व्यवसायी मनोज कुमार पुत्र भोला प्रसाद से बदमाशों ने असलहे के बल पर फिल्मी अंदाज मे 35 हजार रुपये लूट लिए. बदमाश सिल्वर कलर की बुलेट से थे. वारदात के बाद वे बैरिया की तरफ भागे.

बता दें कि मनोज कुमार की रानीगंज बाजार मे बिस्कुट की एजेन्सी है. वह आस पास के इलाके मे बिस्कुट सप्लाई करता है. तगादे के 35 हजार रुपये लेकर बाइक से वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने बुलेट से पीछा कर चांदपुर गांव के सामने जनेश्वर मिश्र गेट के सामने रोक कर लूट की घटना का अंजाम दे भाग खडे हुए. पीडित के अनुसार दोनों लुटेरे गमछा से मुंह बाधे थे. दिनदहाडे लूट की घटना से इलाके मे दहशत है. घटना की सूचना पर मौके पर पहले 100नम्बर की गाडी पहुंची. बाद में कोतवाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. समाचार भेजे जाने तक किसी पुलिसिया कार्रवाई की सूचना नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’