सिकंदरपुर से संतोष शर्मा
बारिश ने सिकंदरपुर आदर्श नगर पंचायत को नरक पंचायत में तब्दील कर दिया है. वजह साफ है. आदर्श नगर पंचायत का दावा खोखला साबित हो रहा है. यदि देखा जाए तो बरसात से पहले मुश्किल से महीने भर पहले नालियों के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं. फिर भी आज स्थिति यह है कि नालियां बजबजा रही हैं.
इसे भी पढ़ें – देख तमाशा रसड़ा का
यक्ष प्रश्न – पानी जगह-जगह क्यों जाम हो जा रहा है?
बरसात के पानी के निकासी का साधन ही नहीं है. इस कारण जनमानस में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने दबी जबान कहना शुरू कर दिया है कि आखिर किस आधार पर पहले से बनी नालियों को तोड़ करके नई नालियां बनाई गयी और यदि बनाई गयी तो उनमें पानी जगह-जगह क्यों जाम हो जा रहा है?
इसे भी पढ़ें – स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ा रही रसड़ा नगर पालिका
सबसे खराब स्थिति तो नगर पंचायत कार्यालय के सामने ही है
सबसे खराब स्थिति तो नगर पंचायत कार्यालय के सामने ही है, जहां अधिकतर समय पानी लगा रहता है. जिससे आने जाने वाले लोगों को भी घुटने तक के पानी हेलकर पार करना पड़ता है. कस्बे की स्थिति तो ऐसी है कि पानी कहीं कहीं लोगों के घरों में घुसा चला जा रहा है. पानी की निकासी का साधन न होने की वजह से बरसात का पानी लोगों के घरों में तथा दुकानों में घुस जा रहा है. लोगों ने मांग किया है कि यथाशीघ्र पानी निकासी की व्यवस्था की जाए, नहीं तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़ें –खेजुरी में गूंजे श्रीअमर नाथ बाबा के जयकारे
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.