रसड़ा से संतोष सिंह
आदर्श नगर पालिका रसड़ा में थोड़ी सी ही बरसात ने नगर पालिका के विकास की कलई खोल कर दी. थोड़ी सी बरसात ने नगर में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र समेत अनेक जगहों पर जलजमाव से लोगो को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें – खेजुरी में गूंजे श्रीअमर नाथ बाबा के जयकारे
सीएचएस के इर्द गिर्द भी जलजमाव
सामुदायिक स्वास्थ परिसर के आगे पीछे जलजमाव के कारण लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी पानी में ही आना जाना पड़ रहा है. स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ाने के लिये काफी है. नगर पालिका काफी दिनों से जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है. यह तो भगवान् की मेहरबानी है कि बिगत कई वर्षों से यह क्षेत्र सूखा से जूझ रहा है.
इसे भी पढ़ें – कोटे की दुकान को लेकर भिड़ गए दो पक्ष, जमकर मारपीट
जल निकासी का कारगर उपाय न होना सरदर्द
अगर कहीं अच्छी खासी बरसात हो गयी तो नगर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो जाएंगे. नगर पालिका ने नालियों का जाल तो बिछा दिया है, परन्तु जल निकासी की समस्या हल न किए जाने से थोड़ी सी ही बरसात भी आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बन जाती है.
इसे भी पढ़ें – फेफना में 12 करोड़ की लागत से बनेगा विशालकाय कोल्डस्टोरेज