रसड़ा (बलिया)। नगर में महावीरी झंडा का जुलूस बड़े ही धूमधाम एवम हर्षोलाष के साथ हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ निकला. जुलूस में विभिन्न प्रकार की झांकिया एवं युवाओं के हैरतअंगेज कारनामे आकर्षक के केन्द्र बिन्दु रहे. देर रात्रि जुलूस को सकुशल सम्पन्न होने पर शासनं प्रशासन ने राहत की सांस ली.
नगर के ब्रम्हस्थान गुदरी बाजार, रुपली, गड़ही, बासदेव का चबूतरा, जलपा स्थान, हॉस्पिटल गेट, रोडवेज बस स्टैण्ड समितियों के अलावा बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने महावीरी झंडा का जुलूस निकाला. जुलूस में सभी समितियो के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लेकर भक्ति के साथ देश भक्ति का भी जज्बा पेश किया. जुलूस नगर विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीनाथ बाबा के मठ पर जाकर समाप्त हुई.
इस दौरान डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों एवम जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा नगर ही भक्ति से सरोबार रहा. जुलूस का नेतृत्व महंथ कौशलेन्द्र गिरी, महात्मा दिनेश सिंह, गौरव गुप्ता, संतोष आर्य, गोपाल जी सोनी, राजेश गुप्ता, विक्की गोलू आदि कर रहे थे. इस दौरान नगरा, उभाव, भीमपुरा थानों की पुलिस बल के साथ साथ पीएसी के जवान मौजूद रहे. वही सुरक्षा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी बाबूराम, क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार अग्रहरी, कोतवाल जगदीश चन्द यादव, सिटी इंचार्ज संतोष यादव आदि अधिकारी नगर चक्रमण करते दिखे.