शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ बघुड़ी के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बघुड़ी गांव के नागरिकों ने अवैध देशी शराब के निर्माण व बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को ग्रामीणों ने शराब बनाने की भट्ठी पर धावा बोलकर उसे नष्ट कर दिया साथ ही 90 लीटर निर्मित शराब व उसे बनाने के समान अपने कब्जे में ले लिया. भीड़ को देख भट्ठी संचालक जंगली वर्मा फरार हो गया.
बाद में ग्रामीणों ने कब्जे में लिए सामान व शराब के साथ पुलिस चौकी मालदा पहुंच सिकंदरपुर बेल्थरा मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य द्वारा वार्ता व कार्रवाई का आश्वासन के  बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस बरामद शराब और सामानों को ग्रामीणों से प्राप्त कर भट्ठी संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उस की सरगर्मी से तलाश कर रही है. चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस जंगली वर्मा की भट्ठी पर अनेक बार छापा मारकर उसे नष्ट कर चुकी है. पुलिस का छापा के बावजूद जंगली वर्मा अब तक पकड़ में नहीं आया है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’