सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय डकीनगंज के कार्यालय का सोमवार की रात में ताला काटकर चोर हजारों रुपये के समान पर हाथ साफ कर दिया. रात में किसी समय चोर आए और ताला काटकर अंदर पड़े मिड-डे मील का एक कुंतल चावल व एक कुंतल गेहूं लेकर चले गए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक असगर अहमद ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दिया है.