रसड़ा (बलिया)। बलिया – मऊ रेल मार्ग स्थित संवरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार को ताप्ती गंगा ट्रेन के सामने एक 20 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार एक 20 वर्षीय युवक साइकिल से आया और रेलवे क्रासिंग पर साइकिल खड़ा करके इधर उधर टहलने लगा. तब तक ताप्ती गंगा आ रही थी. ट्रेन के समीप आने पर इंजन के सामने युवक ने छलांग लगा कर आत्महत्या कर लिया. युवक की पहचान नहीं हो सकी.