गोपालपुर प्राइमरी स्कूल का बिजली केबल काट ले गए अराजक तत्व

​रसड़ा (बलिया)। चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक का सोमवार की रात अराजक तत्वों ने विद्यालय का  विद्युत केबिल काट लिया. विद्यालय के अध्यापक पवन कुमार सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. इन दिनों गांव में अराजक तत्व सक्रिय है. जो छोटे मोटे आपराधिक वारदातो को अंजाम देते रहते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से आसमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग की है.

जानकारी हो कि आराजक तत्व विगत दिनों अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में लगी प्रतिमा को भी पत्थर से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. डॉ. मुखर्जी स्मृति स्तम्भ पर लगे संगमरमर की टाइल्स  एवं ग्रील को क्षतिग्रस्त कर दिया था. क्षेत्र पंचायत निधि से लगाया गया सौर उर्जा का पैनल भी अराजक तत्वों द्वारा खोल लिया गया था. अराजक तत्वों द्वारा एक के बाद एक घटना को अंजाम दिये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’