उपजिलाधिकारी के स्थानान्तरण की मांग को लेकर अधिवक्ता आन्दोलित 

​बांसडीह (बलिया)। उपजिलाधिकारी बांसडीह अनिल चतुर्वेदी द्वारा अधिवक्ताओं व कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर आए दिन दुर्व्यवहार करने का आरोप लग रहा है. इसी आरोप के साथ विगत बीस दिनों से तहसील  परिसर में  अधिवक्ता अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं.

धरने को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता संघ बांसडीह के अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह ने कहा कि दलालों के सहयोग से जनता का काम करने वाले उपजिलाधिकारी को यहाँ रहने का कोई अधिकार नहीं है. आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के सही कार्य के लिए भी दलालों का सहयोग लेना पड़ता है. इसी के साथ ही अधिवक्ताओं व कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी उपजिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है. जब तक ऐसे अधिकारी जो जनता की बात सुनने के लिए भी किसी का मध्यस्था बिना नही सुनता है. ऐसे अधिकारी को यहाँ नही रहने दिया जायेगा. जब तक इनका तबादला नही होता है, तब तक हम अधिवक्ता कार्यों का बहिष्कार करते हुये इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ भानु प्रताप सिंह, अनिल सिंह, मनीष सिंह, संतोष सिंह, प्रमोद सिंह, शम्भू यादव शिवजी यादव आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’