

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत मधुबनी बाजार में सोमवार की रात दो दुकानों का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने हजारों रुपये का सामान व नकदी पर हाथ साफ कर लिया. चोरों द्वारा दोनों दुकानों से निकाले गए कैश बॉक्स को पास के ही लालबाबू सिंह के गड्ढे में फेंक दिया गया. गड्ढे में सामान पड़ा देखकर सुबह 5 बजे ही गड्ढे में पड़ा सामान देख कर लोग चोरी की आशंका व्यक्त करने लगे.
पहली चोरी की घटना पवन सिंह के कटोरे में श्याम कम्युनिकेशन सेंटर की है. रेती और रम्मा की सहायता से ताला और दरवाजा काटकर दुकान में घुसे चोर तीन मोबाइल, लैपटॉप और कैश बॉक्स जिसमें लगभग 15 हजार रूपये और जरूरी कागजातों की फाइल चोर चुरा ले गए. श्याम कम्युनिकेशन से कुछ ही दूरी पर राजू मौर्या के रवि खाद भंडार में कटर और रम्मा से दरवाजा खोल कर घुसे चोर दुकान में के तीन कैश बॉक्स को चुरा ले गये. जिसमें 7 हजार रूपये के सिक्के और लगभग 20 हजार रूपये नोट थे, चुरा ले गये. सूचना पर चौकी प्रभारी मधुबनी रविंद्र प्रताप यादव मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किय. पूछे जाने पर चौकी प्रभारी ने बताया कि कल कोई स्टाफ नहीं था. सभी लोग महावीरी झंडा जुलूस में चले गए थे.
