बांसडीह (बलिया)। बाबा सैदनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में सैदपुर में बाबा सैदनाथ के मंदिर परिसर में बने रैन बसेरा का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा सपा बांसडीह विधान सभा इकाई के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
रैन बसेरा के उदघाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ये चाहता है कि विपक्ष की आवाज को दबा दे, तो ये उनकी बहुत बड़ी भूल है. सरकार के पास कोई भी विकास का एजेंडा नहीं है. केवल झूठ बोलकर कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में अपराध चरम पर है. लूट छिनैती, हत्या इस सरकार में आम बात हो गई है. सरकार को केवल विपक्ष ही दिखाई दे रहा है. विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. जो कि सत्ता पक्ष की सबसे बड़ी भूल है. आप विपक्ष को दबा नहीं सकते.
क्षेत्र में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आप अपना सहयोग व सानिध्य बनाये रखियेगा. बांसडीह विधानसभा क्षेत्र का विकास मुझ पर छोड़िये. मैं बांसडीह के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हुसेनाबाद में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कालेज, आश्रम पद्धति विद्यालय आदि अनेक विकास कार्य हुए हैं और भी आगे विकास का कार्य इसी तरह निरंतर चलते रहेंगे. इस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने क्षेत्र के बाबा बलखंडी नाथ, बाबा अवनिनाथ, बाबा शोकहरण नाथ के दर्शन पूजन किये. उनके साथ सपा बासडीह विधनसभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, रविन्द्र सिंह, डॉ हरिमोहन सिंह, दिग्विजय सिंह, रामराज तिवारी, राकेश तिवारी, छोटे, लल्लू यादव, अनिल यादव, अवनिश यादव, अनिल तिवारी, गंगाधर मिश्र आदि रहे. स्वागत व आभार राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया.