रेवती में सड़क हादसों में आठ जख्मी, दो जिला अस्पताल रेफर

रेवती (बलिया)। सोमवार को स्थानीय थानान्तर्गत रेवती -हड़िहां संपर्क मार्ग एवं रेवती- बलिया मुख्य मार्ग पर त्रिकालपुर में तथा रेवती -बलिया मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पम्प के सामने क्रमशःयात्रियों से भरी टेम्पू के पलटने एवं एक बाइक सवार द्वारा भैंस को बचाने में तथा दो बाईकों की आमने सामने हुई टक्कर में हुई दुर्घटनाओं में कुल आठ महिला -पुरुष घायल हो गए. घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद टेम्पो के नीचे दबी एक महिला एवं एक पुरुष तथा आमने सामने बाइक की टक्कर में घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए  रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय पर चल रहा है.

दिन में करीब एक बजे दस सवारियों से भरी एक टेम्पो रेवती से हड़िहां को रवाना हुई. टेम्पो अभी रेवती नगर के सीमा पर हड़िहां तीन मुहानी के पास पहुंची थी कि अचानक पलट गई. टेम्पो के पलटने से दशरथ यादव (45) निवासी भोपालपुर तथा मुन्नी देवी (40) टेम्पू के नीचे दब गईं. घटना की सूचना पाते ही आसपास के लोग मौके पर जुट कर टेम्पो को उठाए एवं दबे व घायल बीकू रजक (60) निवासी हड़िहाकलां एवं आंशिक रूप से घायल अंशू (11) निवासी छाता को स्थानीय सीएचसी पहुंचाए. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दशरथ एवं मुन्नी देवी को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – भैंसे से टकराए बाइकसवार, एक की मौत, दो घायल

उधर, सुनील वर्मा (25) निवासी बंधू चक, दयाछपरा अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ मामा के गांव सोनवानी से अपने ससुराल आने के क्रम में रेवती -बलिया मुख्य मार्ग पर त्रिकालपुर सहतवार के बीच भैंस को बचाने के चक्कर में पत्नी सहित गिर कर घायल हो गए. भैंस चरा रहे राजेश यादव भी बाइक के चपेट में आने से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें – जिले में अलग अलग सड़क हादसों में नौ लोग घायल

एक अन्य समाचार के अनुसार रेवती -बलिया मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पम्प के सामने दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में अपनी ससुराल नूरपुर रखहां से अपने गांव चन्दवक जा रहा बड़क (30) गम्भीर रूप से घायल हो गया. लोगों द्वारा सीएचसी रेवती लाया गया, वहां चिकिेत्सकों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया. अन्य सभी घायलों का उपचार स्थानीय सीएचसी पर कराया जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’