

बलिया। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी बांसडीह को निर्देशित करते हुए कहा है कि 05 अगस्त को 01 बजे मनियर इण्टर कॉलेज के प्रागंण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें न्यायिक अधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसकी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए.
