रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौबे छपरा पुलिया पर मंगलवार की देर सायं वाहन चेकिंग के दौरान दो लोग पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भाग निकले. पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. रेवती एसओ मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने फायर कर भागने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.
बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम एसएचओ मनोज कुमार सिंह, एसआई आरडी यादव, कांस्टेबल सतीश सिंह, राणा प्रताप यादव, चंद्रजीत यादव चौबे छपरा पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि अधिसिझुआ मर्डर केस के दो आरोपी बाइक से इधर आ रहे हैं. पुलिस टीम सतर्क हो गई.
इस बीच पुलिस को दो लोग बाइक पर आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. एसएचओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस को लक्ष्य कर फायर करना शुरू कर दिए तथा पुनः बैरिया के तरफ भागने में सफल हो गए. रात में एसओ की तहरीर पर दोनो हमलावरों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस दोनो की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पुलिस ने भागे बदमाशों की शिनाख्त रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी नन्दन सिंह व गोन्हिया छपरा थाना बैरिया निवासी गोलू सिंह के तौर पर की है. वे बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार थे. मालूम हो कि विगत 23 मई को थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ में एक कुएं से दो शव बरामद हुए हुए थे. जिनकी शिनाख्त बिहार के मड़ौरा थाना क्षेत्र निवासी संतोष उर्फ़ लालू ठाकुर एवं लाल मोहन सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस विवेचना के दौरान हत्या में शामिल आरोपियों के नाम प्रकाश में आया था. एक आरोपी शीतल दवनी निवासी पप्पू सिंह को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की माने तो फायरिंग कर भागने वाले आरोपी अधिसिझुआ डबल मर्डर केस में वांछित हैं.