

बैरिया (बलिया)। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा, बलिया के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक के सूचनानुसार महाविद्यालय में व्याप्त तनाव एवं अशांत वातावरण के चलते महाविद्यालय को 31 जुलाई, 2017 से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया था. किन्तु अब माहौल शाँत हो जाने एवं छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय 4 अगस्त, 2017 को पूर्ववत खुलेगा.
