नगरा में डाबर के फर्जी कारखाने का भंडाफोड़

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार में नगरा-आगरा रोड पर रविवार को डाबर इंडिया का फर्जी कारखाने का भंडाफोड़ हुआ.

बलिया की माटी को सलाम कर बीएसए रियो रवाना

पडरी निवासी कारखाना संचालक हत्थे चढ़ा

फर्जी उत्पाद बनाने की शिकायत मिलने पर डाबर इंडिया के मुख्य जांचकर्ता कुमार दयाशंकर ने नगरा पहुंच कर स्थानीय पुलिस की मदद से वहां छापा मारा. छापे के दौरान भारी मात्रा में गुलाबरी उत्पाद की शीशियां बरामद हुईं. भारी मात्रा में डाबर इंडिया का रैपर भी पुलिस को मिले हैं. दयाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने पडरी गांव निवासी दीनानाथ पर कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. पुलिस फर्जीवाड़ा का जांच करने में जुट गई है.

किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’