सेंट जेवियर्स रसड़ा का छात्र लापता

रसड़ा (बलिया)| नगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के हॉस्टल से कक्षा 7 का एक छात्र लापता हो गया है. स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता सिंह ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

इसे भी पढ़ें – अबूझ हालात में मुस्तफाबाद गांव के भाई और बहन लापता

प्रधानाचार्या और अभिभावक के अलग अलग बयान

उधर, छात्र के पिता ने भी बच्चे की लापता होने की तहरीर पुलिस को दी है. हॉस्टल के छात्र के लापता होने पर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं. प्रधानाचार्या और अभिभावक की तहरीर में अलग अलग बयान मामला और उलझ गया है.

इसे भी पढ़ें – खस्ताहाल गड़वार पियरिया मार्ग का कोई पुरसाहाल नहीं

रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) निवासी जितेन्द्र सिंह यादव का 14 वर्षीय पुत्र विशाल यादव विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढता था. जितेन्द्र सिंह यादव ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वे अपने बच्चे से मिलने के पहुंचे तो स्कूल स्टाफ ने हीलाहवाली की. आसपास पता किया तो जानकारी मिली कि उनका लड़का लापता है. उसके लापता होने की सूचना विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें नहीं दिया. खैर जो भी हो देर शाम प्रधानाचार्या संगीत सिंह की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट पंजीकृत कर तफ्तीश में जुट गई.

इसे भी पढ़ें – चलती ताप्ती गंगा ट्रेन से कूद गए तीन बच्चे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’