महावीरी झंडा जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक
बलिया। महावीरी झंडा जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने समस्त अखाड़ेदारों व शांति समिति के सदस्यों संग बैठक की. सबसे पहले अखाड़ेदारों की राय ली गयी और सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों से भी फीडबैक लिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें तथा अखाड़ेदारों की बैठक कर लें.
बताया कि इस दौरान कोई नई परम्परा की शुरूआत नहीं होगी. ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे कड़े कदम उठाने पड़ें. परम्परागत रास्तों से जुलूस निकलेगा. जहां बैरिकेडिंग करानी हो उसे देख लें. बैरिकेडिंग मजबूत हो. स्वास्थ्य, बिजली, फायर सर्विस विभाग की टीम जुलूस के दिन मुस्तैद रहेगी. पेयजल की व्यवस्था के लिए जल निगम, नपा व वन विभाग को आवश्यकतानुसार टैंकर लगाने का निर्देश दिया.
ईओ को निर्देश दिया कि पानी टंकियों की सफाई व उसमें ब्लीचिंग पाउडर डलवा दें. कोतवाल को निर्देश दिया कि सिटी मजिस्ट्रेट के साथ भ्रमण कर क्षेत्र की व्यवस्था देख लें. जहां कोई कमी हो उसे ठीक करा दें. उस दिन सीसीटीवी कैमरा भी जगह-जगह लगवाने को कहा. समाजसेवी सिकंदर खां, असगर अली, अफसर आलम आदि ने जरूरी सुझाव दिए. बैठक में एसपी, एएसपी विजय पाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज पाण्डेय, सभी एसडीएम व सीओ मौजूद रहे.