प्रदूषित वातावरण में मानव को सिर्फ पेड पौधे ही बचा सकते हैं

रसड़ा (बलिया)। अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अध्यापकों समेत छात्र-छात्राओं ने अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया.

छात्र नेता प्रभाकर सिंह एवं आलोक कुशवाहा के नेतृत्व में पौधरोपण के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री सत्या सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश सोनी ने पौधरोपण करते हुए कहा कि जिस तरह प्रदूषित वातावरण का मानव शिकार हो रहा है, उसे बचने के लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है.

हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक उपाध्यक्ष टुनटुन सिंह ने अध्यापक समेत छात्र छात्राओं ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर अशोक श्रीवास्तव, अलकेश सिंह, आशुतोष सिंह, उमेश सिंह, मोहन सिंह, आजाद सिंह, अजीत यादव, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, रामसूरत, सुरेंद्र चौधरी, अभिषेक, सोनी, प्रिंस कुमार राजभर, मोहित कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’