बुनियादी समस्याओं से हट कर सिर्फ बयानबाजी कर रही है सरकार – दीनानाथ सिंह

रसड़ा (बलिया)। तहसील प्रांगण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में किसानों मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर आम सभा किया. वक्ताओं ने प्रदेश एवम केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. छः सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को सौंपा.

धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये जिला मंत्री दीनानाथ सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों एवं मजदूरों की बुनियादी समस्याओं से हटकर सिर्फ बयानबाजी कर रही हैं. कहा कि मोदी जी ने चुनाव अभियान के दौरान अनेक लोक लुभावने वादे किए, परंतु आज सरकार अपने सभी वादों से मुकर रही है. जो मतदाताओं के साथ धोखा है. मध्यप्रदेश में किसानों पर हुए गोलीकांड में मृत किसानों को दस हजार पेंशन की मांग किया.

चिलकहर ब्लाक मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास खोखला साबित हो रहा है. धरना प्रदर्शन में श्रीपति राजभर, रमा शंकर पासवान, बब्बन वर्मा, डॉ. बैजनाथ, डॉ. सीताराम, सुभाष चंद्र वर्मा, इन्द्रदेव शर्मा, शिवानंद सिंह, सुभाष चंद बारी आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए. अध्यक्षता कामरेड जगदीश सिंह तथा संचालन एडवोकेट सत्य प्रकाश सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’