रेवती (बलिया)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत भाजपा मंडल रेवती द्वारा नगर के उत्तर टोला स्थित बब्लू पाण्डेय के अहाते में पौधरोपण किया गया. मंडल इकाई अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाना एक पुनीत कार्य है. वृक्ष पर्यावरण को संतुलन प्रदान करते हैं. कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलन प्रदान किया जाए.
कहा कि अधिकांश चिन्हित जगहों पर पौधरोपण हो चुका है. सार्वजनिक जगहों पर पौधरोपण का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ पौधरोपण ही न करें, बल्कि उसकी समुचित देखभाल भी करना हमारी जिम्मेदारी है. इस अवसर पर मंडल महामंत्री जितेंद्र नाथ पाण्डेय, ओंकारनाथ ओझा, राकेश पाण्डेय, वेदप्रकाश तिवारी, सत्येंद्र सिंह, अर्जुन चौहान, सुशील पाण्डेय, विक्रमा राय, संजय पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय आदि मौजूद रहे.