सुखपुरा (बलिया)। क्षेत्र के दुबे के डेरा इलाके में करमपुर जाने वाली सड़क के किनारे बुधवार को अचेतावस्था में एक युवती मिली.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सौ नम्बर पर पुलिस को दिया. पुलिस ने युवती को इलाज के लिए बेरुवारबारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सक की सूचना पर पहुंची नारी कल्याण समिति की प्रबन्धक प्रतिमा यादव छानबीन कर रही हैं. युवती के हाथ पर गोदना से कबीता लिखा गया है.