सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के डोमनपुरा मोहल्ला निवासी चंद्रशेखर गुप्ता (35) पुत्र चंद्रिका प्रसाद बीते रविवार से अपने दुकान से लापता हैं.
परिवार वालों ने बताया कि 23 तारीख को वह दोपहर के समय खाना खाकर दुकान पर गए हुए थे, जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार वाले फोन द्वारा हर जगह पता किए और सोचे कि अपने किसी मित्र के यहां रुक गए होंगे, लेकिन अगले दिन भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों की चिंताएं बढ़ती गईं और उन्होंने दोस्तों मित्रों तथा रिश्तेदारियों में पता किया. चंद्रशेखर का कहीं पता नहीं लगने पर परिवार वालों की बेचैनी बढ़ गई है. इस संबंध में परिवार वालों ने सिकंदरपुर थाने में लिखित सूचना दे दी है.