रसड़ा (बलिया)। भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह का कहना है कि मेरे प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने जनपद में मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज खोलने की संस्तुति प्रदान कर दी है, जिस पर शीघ्र ही अमल होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का पूरा विश्व मे डंका बज रहा है, विश्व पटल पर भारत एक सशक्त राष्ट्र बन कर उभरा है. प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया दौड़ चुका है. उपर्युक्त उद्गार उन्होंने स्थानीय डाक बंगले पर मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता के साथ-साथ पड़ोसी राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करना प्रारम्भ कर दिया है. चीन द्वारा निर्माण कराये जा रहे अवैध सड़क को रोक दिया है. जिस पर चीन बार बार धमकी भी दे रहा है, अगर युद्ध हुआ तो भारत निश्चित ही विजयी होगा. विश्व समुदाय भारत के पक्ष के खड़ा है, क्योंकि सबकी नजर भारत पर है. कहा कि देश के साथ साथ प्रदेश सरकार का विकास का पहिया दौड़ चुका है. क्योकि पदेश मुखिया एक फकीर है, जो किसानों के साथ-साथ सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. परन्तु कुछ अधिकारियों के बद दिमागी के चलते सरकार की योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है. इसके लिये मीडिया पार्टी कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवी समाज को आगे आने का आह्वान किया. जनपद में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का चौथा 400 केवीए का विद्युत सब स्टेशन रसड़ा में खुलने जा रहा है. लोकसभा चुनाव के पूर्व ही जनपद में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि रसड़ा चीनी मिल समेत सभी चीनी मिलों को चालू करने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है. किसानों के हितों की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के बाद पहली बार ये सरकार ने किसानों की गेहूं शत-प्रतिशत खरीद किया है. किसानों का कर्ज माफी पर किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत दी है. कहा कि रसड़ा रेलवे स्टेशन को सुंदरीकरण के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजूंगा. इस मौके पर संदीप सोनी, हर्ष नारायण सिंह, संदीप सोनी, शिशिर श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिंह, रिंकू, गोविन्द गुप्ता, सत्या सिंह आदि उपस्थित रहे.