22 लाख मूल्य की 353.68 कुंतल मसूर दाल सीज

बलिया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से सोमवार को एक दाल मिल पर छापेमारी कर करीब 22 लाख मूल्य की 353.68 कुंतल मसूर दाल को सीज किया.

बताया जाता है कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सोमवार को कुर्दीपुर, कनैला स्थित श्री लक्ष्मी जी राइस एण्ड दाल मिल पर छापेमारी की. इस दौरान तीन मसूर दाल एवं एक अपमिश्रित कुल चार नमूने लिए गए. साथ ही नियमों के उल्लंघन के आधार पर लगभग 22 लाख कीमत की 1179 बोरी मसूर की दाल सीज किया गया. टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, विपिन कुमार गिरि, संतोष कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, रवीन्द्र नाथ, नरेन्द्र कुमार, चन्द्रप्रकाश आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’