फौजी का शव चम्पा सती मुहल्ले में पहुंचते ही मचा कोहराम

बैरिया (बलिया)। बैरिया कस्बा निवासी सेना के जवान त्रिलोकी नाथ शर्मा का शव उनके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. 53 वर्षीय त्रिलोकी नाथ शर्मा  30 जून 98 को सेना से रिटायर्ड होने के बाद सितम्बर 2001 से  फिल्ड अमिनेशन डिपो में कार्यरत थे.

वर्तमान समय में वे 1273 डीएसी प्लाटून में थे तथा 39 एफएडी भरतपुर, राजस्थान में पोस्टेड थे. उनका शव लेकर बैरिया पहुंचे नायक अरूण कुमार यादव व सिपाही मदन सिंह रावत ने बताया कि त्रिलोकी नाथ शर्मा फरवरी 2015 से भरतपुर में तैनात थे. गत शनिवार को वे अपना पासबुक अपडेट कराने गेट पर गए थे. वहीं वे अचानक गिर पड़े. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सेना के उक्त दोनों जवानों ने बताया कि गार्ड ऑफ ऑनर के लिए सेना के जवान उपलब्ध नहीं हो सके. बैरिया कस्बे चम्पा सती मुहल्ले के निवासी त्रिलोकी शर्मा तीन भाइयो में दूसरे नम्बर पर थे. इनके दो पुत्र संजय शर्मा व पप्पू शर्मा के अलावे तीन पुत्रियां सीमा, रागिनी व गीता हैं. इसमें केवल सीमा की शादी हुई हैं. उनकी पत्नी मीना देवी व उनके बच्चों का रोते रोते बुरा हाल हैं. त्रिलोकी नाथ शर्मा का शव गांव में  पहुंचते ही लोंगों कि भारी भीड़ जमा हो गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’