मछुआरे के जाल में गाजीपुर के प्रेमी युगल के शव मिले

​बलिया। नरहीं थानान्तर्गत कोरन्टाडीह डाकबंगला के पास गंगा नदी में  मछली पकड़ रहे मछुआरे के जाल में प्रेमी युगल के शव मिले.

वाकया सोमवार के सुबह का है. नाव पर सवार मछली पकड़ने के लिये मछुआरे के जाल में भारी खिंचाव पर किसी बड़ी मछली के फंसने की उम्मीद में जाल खिंचा तो उसमे दो शव देख डर गया. सूचना पर कोरंटाडीह चौकी व नरहीं थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

लगभग 21 साल के युवक व 18 साल की युवती का शव मछुआरे के जाल में फंसा था. दुपट्टे से एक दूसरे से बंधे थे दोनों शव. बलिया लाइव के स्थानीय प्रतिनिधि ने बताया कि काफी देर बाद दोनों शवों की पहचान रीना पुत्री बृजनाथ पासवान व रामचन्द्र पुत्र निर्मल राम निवासीगण मांचा थाना भावरकोल जिला गाजीपुर के रूप में की गयी. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह ने बताया कि दोनों के परिजनों को बुलवा लिया गया है. ये दोनो 22 जुलाई को ही अपने घरों से स्कूल जाने के बहाने निकले थे. वापस न लौटने पर दोनों के घरवाले खोज रहे थे.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’