रेवती (बलिया)। रविवार को स्थानीय विद्युत सब स्टेशन प्रांगण में बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन कैंप का आयोजन संपन्न हुआ.
कैंप के दौरान करीब 100 बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया. स्थानीय कस्बे के वार्ड नंबर 9 निवासी ने इन्दू देवी को जहां भाजपा नेता ओंकार नाथ ओझा ने कनेक्शन प्रपत्र उपलब्ध कराया. वहीं फुलिया देवी को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय “कनक”ने कनेक्शन प्रपत्र दिया. इस अवसर पर विद्युत विभाग के नितिन श्रीवास्तव, कमलेश राम, संतोष रावत, ओम प्रकाश यादव, सीताराम जी, राकेश पाण्डेय, जितेंद्र नाथ पाण्डेय, वेदप्रकाश तिवारी, विजय शंकर पटेल आदि मौजूद रहे.