सिकंदरपुर (बलिया)। जनता दल (यू) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में हुई. इसमें सांगठनिक विषय पर चर्चा के बाद अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने हेतु गांव में भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया.
मुख्य अतिथि पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरीश पटेल ने कहा कि जद (यू) गरीबों किसानों मजदूरों की हितैषी है. साथ ही सुशासन देने में यह पार्टी सक्षम है. बिहार के मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान जो भी वादे किए थे, क्रमशः वह पूरा हो रहे हैं, जबकि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की आकांक्षाओं पर अपने वादों को पूरा करने में विफल है. पार्टी की नीतियों के बारे में व्यापक प्रचार करने की कार्यकर्ताओं को सलाह दिया. अरविंद पटेल, डॉ. दिलीप मिश्रा, राम सूरत पटेल, ओमप्रकाश राजभर, मनोज राजभर आदि इस मौके पर मौजूद थे. अध्यक्षता सतीश चंद्र भारद्वाज ने किया.