सिकंदरपुर (बलिया)। हाजी हाफिज वारिस अली शाह के सालाना उर्स पाक के मौके पर मझवलिया गांव स्थित उनके मजार पर हजारों अकीदतमंदों ने हाजिरी दिया. फातिहा पढ़ा चादरपोशी किया. मिन्नते मांगी और मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी. शाम 4:00 बजे से जायरीन की हाजिरी देने व चादरपोशी का जो सिलसिला शुरू हुआ वह पूरी रात तक चलता रहा. इस मौके पर एक मेले का भी आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेकर मेलार्थियों ने मनोरंजन के साथ ही मनपसंद खरीदारी की. उर्स के अवसर पर कमेटी द्वारा जायरीन की सुविधा हेतु रोशनी व पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी.