बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के समीप कार के धक्के से अनुराग (7) पुत्र बृजेश यादव की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जाता है कि वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से गुजरती कार ने उसे धक्का मार दिया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.