रेवती (बलिया)। नगर स्थित सब्जी मंडी में सोमवार को गैस सिलेंडर लीक करने की वजह से झोपड़ीनुमा दुकान में आग लग गई. यह तो संयोग ही रहा कि लोगों द्वारा सूझ-बूझ के साथ सिलेंडर के ऊपर गीला बोरा फेंक उसको बाहर निकाल लिया गया अन्यथा मामला मार्केट का होने की वजह से भीषण हो सकता था.
मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 1 निवासी गोपाल गोंड़ सब्जी मार्केट स्थित अपनी सत्तू की दुकान में छोटे गैस सिलिंडर पर खाना बना रहे थे. अचानक सिलिंडर लीक करने लगा. इसकी वजह से झोपड़ी में आग लग गई. लोगों की तत्परता की वजह से गैस सिलेंडर पर गीला बोरा फेंक उसे बाहर निकाल झोपड़ी की आग बुझाई गई.